CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Back केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में हिंदी सप्ताह शुभारंभ समारोह का आयोजन



 केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में हिंदी सप्ताह शुभारंभ समारोह का आयोजन 16 सितम्बर 2022 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अर्जवा शर्मा, पूर्व निदेशक, एन.वी.ए.जी.आर करनाल, पी.डी.सी.आर. मेरठ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विनीत भसीन, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक, परिषद, नई दिल्ली उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. अर्जवा शर्मा ने संस्थान के निदेशक और हिंदी के प्रवल समर्थक संस्थान के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि किसी भी व्यक्ति को बोलने और लिखने की अभिव्यक्ति होती है जिसके माध्यम से वह अपनी बात अपनी भाषा में समझा सकता है। आज विश्व में नजर डाले तो कई भाषाएं जैसे मंदारिन, अरवियन, पार्शियन और अन्य भाषाएं बोली जाती है। लेकिन विश्व में अंग्रेजी, मंदारिन और हिंदी भाषा सबसे अधिक बोली जाती है। मेरा संस्थान के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से बधाई देते हुये अनुरोध है कि हिंदी का प्रयोग ना केवल सप्ताह या वर्ष के लिये प्रयोग करे बल्कि जन्म जन्मांतर हिंदी को अधिकाधिक प्रयोग करते हुये हिंदी का झंडा ऊँचा करते रहे। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि महोदय ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा हिंदी प्रोत्साहन के लिये चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का प्रयोग करते हुये निरंतर लेते रहना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने कहा कि हिन्दी में वैज्ञानिक साहित्य सृजन एवं उपयोग किये जाने की आवश्यकता है। हम सभी को हिंदी को बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए ताकि भेड़ों के ऊपर हुये अनुसंधान तकनीकों को हिंदी में अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके। यदि तकनीकी ज्ञान हिंदी में उपलब्ध नहीं है तो उसका मुख्य कारण आम आदमी ही है। श्री जे0पी0 मीना, प्रभारी राजभाषा ने हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया जिसमें अंताक्षरी, हिंदी निबंध, आशुभाषण, हिंदी शोधपत्र, वाद-विवाद, कम्प्यूटर पर यूनिकोड़ में हिंदी टंकण प्रतियोगिता एवं स्वरचित कविता सहित कुल 7 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। धन्यवाद ज्ञापन एवं भाकृअनुप के महानिदेशक महोदय की अधिक से अधिक सरकारी कार्य हिंदी में करने की अपील का पाठन श्री आई0बी0 कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पिल्लू मीना द्वारा किया गया।

 


BBLC BBRC