CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backश्री संतोष महात्मे, अध्यक्ष राजमाता अहिल्यादेवी फाऊडेशन अमरावती महाराष्ट्र एवं उनके प्रतिनिधि मण्डल ने दिनांक 22 जुलाई 2022 को केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर का अवलोकन



 मत्सय पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री श्री पुरूषोŸाम रूपाला के दिशा निर्देशानुसार श्री संतोष महात्मे, अध्यक्ष राजमाता अहिल्यादेवी फाऊडेशन अमरावती महाराष्ट्र एवं उनके प्रतिनिधि मण्डल ने संस्थान निदेशक डाॅ. अरूण कुमार तोमर से दिनांक 21 जुलाई 2022 को जयपुर कार्यालय में भेट की। संस्थान निदेशक के मार्गदर्शन में प्रतिनिधि मण्डल ने दिनांक 22 जुलाई 2022 को केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न सेक्टरों का भ्रमण कर अविशान भेड़, सिरोही बकरी, दुम्बा भेड़, खरगोश इकाई, चारा इकाई, एलपीटी, टीएमटीसी तथा एबीआई आदि अनुभागों का अवलोकन कर यहाँ किये जाने वाली गतिविधियों तथा तैयार किये जाने वाले उत्पादकों की सराहना की साथ ही किसानों के लाभ के लिए ऊन-प्रसंस्करण और इसकी उपयोगिताओं की जानकारी प्राप्त की गयी। महाराष्ट्र से पधारे अतिथियों द्वारा संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें मुख्य रूप से फीड ब्लाॅक तकनीक, चारे की उपलब्धता एवं ऊनी उत्पादों पर चर्चा की गयी। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि मण्डल के साथ कार्यवाहक निदेशक डाॅ. राघवेन्द्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. ए. के. पटेल, डाॅ. विनोद कदम, डाॅ. अरविन्द सोनी उपस्थित रहें। 



BBLC BBRC