CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन



 

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन आज दिनांक 22 मई 2022 को केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया गया | इस एक दिवसीय जनजागृति कार्यशाला का आयोजन राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड, जयपुर, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर एवं जैव विविधता प्रबंधन समिति जिला टोंक के आयोजक एवं संयोजक के रूप में किया गया | इस कार्यक्रम में श्रीमान के सी मीणा IFS  एवं सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड, जयपुर में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया | कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने की| निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अथितियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया एवं सभागार में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए संस्थान की ओर से देश के भेड़ पालन, बकरी पालन एवं खरगोश पालन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अपनी खेत व सार्वजानिक चरागाहों में संस्थान की ओर से प्रदान की जाने वाली चारा घासे, उन्नत खेती की फसलों के बीजों का वितरण विभिन्न योजनाओं में हर वर्ष राजस्थान के किसानों को किया जा रहा है| निदेशक महोदय ने संस्थान के मेडिसन हर्बल गार्डन, मोरिंगा पौधे एवं अन्य देशी जैव विविधता वाले पौधो को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया | जिनके विकास से भेड़, बकरी एवं खरगोश का पालन करके आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने की अपील की| निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि के सी मीणा को संस्थान के दुम्बा भेड़, खरगोश पालन इकाई, सहजन नर्सरी, सिरोही बकरी एवं अविशान भेड़ के पालन एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया| कार्यशाला में पधारे राजस्थान के विभिन्न जिलों के महिला एवं किसान भाइयों से संस्थान की तकनीकों का फायदा एवं केंपस भ्रमण की अपील की| मुख्य अतिथि के सी मीणा ने देश की जैव विविधता को राष्ट्रीय संपत्ति बताते हुए वैज्ञानिक तरीके से इसका उपयोग करने की अपील की तथा राजस्थान राज्य की जैव विविधता का पंचायत स्तर पर पंजीकरण देश उत्पादों में उपयोग और भविष्य के लिए शिक्षण के महत्व पर जोर दिया| श्रीमान के सी मीणा मीणा जी संस्थान की किसानों के लिए जारी गतिविधियों के लिए निदेशक महोदय की भरपूर प्रशंसा की| साथ ही में संस्थान के साथ काम करने की दिशा में पहल करने के लिए प्रेरित किया| अतिथियों के रूप में श्रवण कुमार रेड्डी, डीएफओ, टोंक रेखा राम जाट ,डीएफओ, बनास छोगा लाल गुर्जर, DR व अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी इस कार्यशाला में अपने संबोधन से लाभान्वित किया | अंत में इस कार्यशाला के विभिन्न प्रतियोगिताओं के के विजयताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया| कार्यशाला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जैव विविधता की उपयोगिता पर प्रकाश डाला |कार्यक्रम का संचालन श्री महावीर मीणा जी ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमर सिंह मीणा ने किया |



BBLC BBRC