CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का दिनांक 24 जनवरी 2022 को आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम चान्दसेन, तहसील मालपुरा में कोरोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाया गया। जिसमें कक्षा 11 एवं 12 की बालिकाओं को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण के लिये चलाये जा रही विभिन्न योजनाओं का फायदा लेने के लिये कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. अरूण कुमार तोमर ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधन करते हुए, बालिकाओं को शिक्षा के महत्व, स्वास्थ्य एवं पौषण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा संस्थान की महिला सशक्तिकरण को बढावा देने की विभिन्न योजनाओं में बालिकाओं की राष्ट्रीय  निर्माण भूमिका को रेखांकित किया। निदेशक महोदय ने बालिकाओं को जागरूक रहकर शिक्षा के माध्यम से देश के विकास की भागीदारी में सहयोग करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि वक्ता बिन्दु शर्मा प्राधानाअध्यापिका, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अविकानगर श्रीमती सरोज डांगी, पशु चिकित्सक, टोरडी, श्रीमती सीमा सिहरा, व्यााख्याता, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालपुरा ने कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी बालिकाओं को शिक्षा, विज्ञान एंव प्रौधौगिकी, आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता के बारे में विस्तार से बालिकाओं को जागरूक किया। केन्द्रीय भेड एंव ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर की ओर से परीक्षा बोर्ड, पेन आदि से मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम को श्रीमान रामस्वरूप मीना, सरपंच चान्दसेन, श्री किशन लाल टेलर, प्रिंसिपल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चान्दसेन, श्री सुरेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. सरोबना सरकार, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बालिका दिवस एंव वैज्ञानिक, डाॅ. अमर सिंह मीना, वैज्ञानिक, डाॅ. रणजीत सिंह गोदारा, वैज्ञानिक ने कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन किया । साथ में चान्दसेन विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं अविकानगर के सहयोगी स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।



BBLC BBRC