CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backउत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत “भेड़ एवं खरगोश पालन” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अंतर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा द्वारा अनुसूचित जाति  उप-योजना के अंतर्गत भेड़ एवं खरगोश पालन पर तीन दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम  दिनाँक 15.12.2021 से 17.12.2021 तक आयोजित किया गया  । इस कार्यक्रम के  समापन अवसर पर केंद्र के प्राचार्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ ओमहरी चतुर्वेदी ने प्रशिक्षणार्थियों का अहवाहन किया कि प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान को अपने आस पास के साथियों में भी साझा करें ताकि भेड़ एवं खरगोश पालन सहित पशु पालन से ग्रामीण कृषकों की आर्थिक स्थिति  एवं जीविकोपार्जन को और सुदृढ़ बनाया जा सके । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को भेड़ एवं खरगोशों की नस्ल सुधार, खिलाई-पिलाई, रोग प्रबंधन, रख-रखाव एवं ऊन कल्पन और ऊन की गुणवत्ता इत्यादि के बारे में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया I समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री ललितेन्दु कुमार त्रिपाठी, कार्यपालक  निदेशक, पार्वती जल विद्युत परियोजना-II/चंडीगढ़, राष्ट्रीय जल विद्युत परियोजना, नगवाईं, जिला मंडी (हि.प्र.) द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण-पत्र तथा घरेलू कार्य में दिन-प्रतिदिन प्रयोग होने वाली सामाग्री जैसे एक किल्टा, एक जोड़ी दस्ताने, एक टॉर्च,  एक छाता और एक दराती वितरित किए गए I इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डुगीलग, हुरला, भड़ेऊली, दड़का आदि गाँव  की 18 महिला एवं 02 पुरुष किसानों ने भाग लिया I  केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अब्दुल रहीम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया I

 



BBLC BBRC