CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकोविड-19 से बचाव कार्यक्रम के अन्तर्गत सूती वस्त्र से फेस मास्क निर्माण



संस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा क्रियान्वित की जा रही अनुसूचित जाति परियोजना के तहत् ‘‘कोविड-19 से बचाव कार्यक्रम के अन्तर्गत सूती वस्त्र से फेस मास्क निर्माण‘‘ विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन समूह का आयोजन किया गया। इस दौरान सूती वस्त्र से लगभग 3000 फेस मास्क बनाये गये। इन फेस मास्कों को अनुसूचित जाति के प्रशिक्षण प्राप्त किसानों/महिलाओं कों उनके गाँव गनवर, बीड़-गनवर, देशमा में घर-घर जाकर वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 11.06.2020 को परियोजना के अन्तर्गत चल रही गतिविधियों की समीक्षा के दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुये फेस मास्क के उपयोग एवं उपयोग के दौरान आवश्यक सावधानियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान गाँव बीड़-गनवर की सरपंच श्रीमती सुमन बैरवा के अनुरोध पर निदेशक महोदय ने गाँव में पानी की समस्या के समाधान के लिए परियोजना के अन्तर्गत तालाब का जीर्णोद्वार कराने का आश्वासन दिया। परियोजना के नोडल अधिकारी डा. डी.बी. शाक्यवार ने बताया कि परियोजना के तहत अनुसूचित जाति के 100 परिवारों को भेड़, बकरी एवं आवास हेतु सामग्री तथा फेस मास्क आदि का वितरण किये जाने की योजना है। इस अवसर पर डा. अजय कुमार, डा. एल.आर. गुर्जर, श्री एम.सी. मीना व श्री परवेश कुमार उपस्थित रहे।



BBLC BBRC