CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन



भा कृ अनु प - केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा में दिनांक 10.02.2020 को एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राघवेन्द्र सिंह निदेशक ,भा०कृ०अनु०प०-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, जिला टोंक (राजस्थान) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया I मुख्य अतिथि ने राजभाषा के निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार शत प्रतिशत कार्य हिन्दी में करने पर बल दिया I कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री नीरज श्रीवास्तव, विमानपत्तन निदेशक, कुल्‍लूमनाली हवाई अड्डा, भुंतर ने हिन्दी भाषा का संक्षिप्त इतिहास" पर व्याख्यान दिया I श्री सुधीर कुमार, वरिष्ट अधीक्षक (राजभाषा), कुल्‍लूमनाली हवाई अड्डा, भुंतर ने "तिमाही प्रतिवेदन भरना एवं पत्राचार के आंकड़ों का रखरखाव” पर व्याख्यान दिया । श्री सुरेश कुमार, विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, ने राजभाषा हिन्दी के प्रयोग पर बल देते हुए व्याख्यान दिया I श्री नरेश कमल, सहायक प्रबन्धक (राजभाषा) एवं सदस्य सचिव, नराकास, कुल्लू-मनाली पार्बती-III पावर स्टेशन, बिहाली, जिला कुल्लू ने राजभाषा के नियमों की जानकारी देते हुये प्रस्तुतीकरण किया I इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ० ओमहरी चतुर्वेदी ने समस्त अतिथियों एवं आगुन्तकों का स्वागत किया तथा “विश्व गुरु भारत” एवं प्रकृति गीत नामक स्वरचित कवितायों का पाठ किया और समस्त प्रतिभागियों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने कार्यालय में राजभाषा हिन्दी में कार्य करने का आह्वाहन किया I भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के श्री नवीन कुमार यादव, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए “संघ सरकार की राजभाषा नीति” पर व्याख्यान दिया I केन्द्र के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया I मुख्य अतिथि द्वारा अतिथियों एवम प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए I केंद्र के अध्यक्ष डॉ० ओमहरी चतुर्वेदी ने समस्त अतिथियों एवं आगुन्तकों का धन्यवाद किया I



BBLC BBRC