CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान के मानव संसाधन विकास अनुभाग द्वारा “भेड़ उत्पादन - एक समग्र दृष्टिकोण’’ पर प्रशिक्षण



संस्थान के मानव संसाधन विकास अनुभाग द्वारा भेड़ उत्पादन - एक समग्र दृष्टिकोण’’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 नवम्बर से 05 दिसम्बर, 2019 के दौरान किया गया। इस प्रशिक्षण में चार राज्यों आन्ध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व राजस्थान से 20 पशुचिकित्सा अधिकारियो ने भाग लिया। प्रशिक्षण का समापन दिनांक 05/12/2019 को निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. एस. आर. शर्मा ने 15 दिन में हुए प्रशिक्षण गतिविधियो की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह द्वारा भेड़ उत्पादन - एक समग्र दृष्टिकोण के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी के समावेश पर जोर दिया एवं आशा व्यक्त की भविष्य में भेड के उत्पादन का मूल्य संवर्द्धन को बढावा मिलेगा। कार्यक्रम के समापन पर मानव संसाधन विकास अनुभाग के प्रभारी डॉ. एस. के. संख्यान ने बताया कि भेड. उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से भाग लेने वाले पशुचिकित्सा अधिकारियों ने संस्थान से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। समारोह में निदेशक महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।



BBLC BBRC