CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backटी.एस.पी. परियोजना के तहत विधवा महिलाओं को उन्नत नस्ल की बकरियाँ वितरण कार्यक्रम



दिनांक 02 मार्च, 2019 को भा.कु.अनु.प.- केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा जनजातीय उपयोजना के तहत् डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा तहसील में कम उम्र की जनजाति विधवा महिलाओं का चयन कर उन्हें उन्नत सिरोही नस्ल की बकरियां आजीविका चलाने हेतु वितरित की गई। यह कार्यक्रम सीमलवाड़ा में रतनपुरा सरपंच श्री प्रेमचन्द भगोरा एवं गड़ापट्टापीठ सरपंच श्री काऊडा भाई कायरा, क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. मनीष मीणा एवं परियोजना अधिकारी डा. शंकरलाल सिसोदिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक विधवा महिला को पाँच सिरोही नस्ल की बकरियां, 05 लोहे की चेन, एक लोहे का तगारा एवं बाल्टी दिये गये ताकि वे अपने जीवनोपार्जन हेतु पराश्रित न रहे और बकरी पालन कर जीवन स्वावलम्बन के साथ निर्वाह कर सके। संस्थान विगत 4-5 वर्षों से जनजाति उत्थान के लिये टी.एस.पी. परियोजना के तहत् विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आदिवासी किसानों एवं महिलाओं को लाभान्वित करता रहा है।



BBLC BBRC