CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर में 70वें गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन



भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में बुधवार को 70वें गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष् में निदेशक, डॉ. अरूण कुमार तोमर ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपने परिवार सहित उपस्थित हुए। इस अवसर पर संस्थान में निम्न कर्मचारियों ने 25 वर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में सेवा दी है- डॉ. साहू, डॉ. आर एस भट्ट, डॉ. एस जी शर्मा, श्री मोहन सिंह (सीनियर टेक्निसियन) एवं श्री कैलाश चंद मीना (एस एस जी) को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गयाविशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ. अरुण कुमार रावत निदेशक डी.बी.टी. न्यू दिल्ली उपस्थित थे।    

गणतन्त्र दिवस का स्मरण संस्थान में ‘‘म्हारों हरियालों राजस्थान’’ अभियान के अंतर्गत परिसर में समस्त स्टॉफ के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे नीम एवं अर्जुन लगाकर किया गया। इसकी पूर्व संध्या पर समाज सदन अविकागर द्वारा केंद्रीय विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय व महिला क्लब के सहयोग से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया। इस मोके पर डॉ. रावत एवं उनकी धर्मपत्नी एवं आईसीएआर के अवर सचिव कुमार राजेश एवं उनकी धर्मपत्नी भी पधारे। संस्थान में 70वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये गये। इस अवसर पर समाज सदन अविकानगर के उपाध्यक्ष डॉ. ए. साहू ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया।



BBLC BBRC