CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमेरा गांव मेरा गौरव योजना के अन्तर्गत किसान गोष्ठी व मेंडा़ वितरण कार्यक्रम का आयोजन



केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, मरू क्षेत्रीय परिसर द्वारा  मेरा गांव मेरा गौरव योजना के अन्तर्गत बीकानेर जिले के बांदरवाला गांव में 20.12.2017 को किसान गौष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 80 भेड़ पालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डाँ ए.के पटेल, प्रभागाध्यक्ष ने भेड़ पालको को आज के परिवेश के अनुरूप भेड़ पालन वैज्ञानिक रूप से करने की सलाह दी एवं भेड़ संस्थान द्वारा भेड सुधार के लिए विभिन्न नये प्रयासों की जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित आत्मा, बीकानेर के परियोजना निदेशक डाँ. बी.आर कडवा ने कृषि विभाग,  राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भेड़ पालकों को दी। इस अवसर पर डाँ.एच.के नरूला, डाँ. निर्मला सैनी, डाँ. आशीष चोपडा, डाँ अशोक कुमार तथा श्री कमलाकर शंकर ने अपने विषयो के अनुसार व्याख्यान देकर भेड पालकों को नई-नई तकनीकों की जानकारी दी तथा भेड़ पालकों को वैज्ञानिक प्रंबधन द्वारा कैसे भेड़ पालन से अधिक उत्पादन लांऐ इसकी सलाह भी दी।

पूरे कार्यक्रम के दौरान भेड़ पालकों में सीखने की ललक स्पष्ट दिखाई दी। किसान गोष्ठी में कई भेड़ पालकों ने रोचक विचार रखे तथा उनके प्रश्नो एंव स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ का भी जवाब विषय विशेषज्ञो द्वारा दिया गया। कई भेड़ पालकों ने संस्थान की आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की तथा मशीन द्वारा ऊन कल्पन सीखने में रूचि दिखाई। किसान गोष्ठी के बाद भेड़ पालकों से विभिन्न प्रश्न पूछे गये जिनके जवाब देने पर उन्हे पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में  आत्मा, बीकानेर द्वारा आंशिक अनुदानित तथा संस्थान के  द्वारा विकसित किये गये उन्नत मगरा नस्ल के 12 मेढो़, 6 उन्नत खेलियो एवं पूरक पशु आहार मिश्रण 80 किग्रा प्रति भेड़ पालकों के अनुसार वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेरा गांव मेरा गौरव योजना के नोडल अधिकारी डाँ. आशीष चोपडा ने किया।

 

 



BBLC BBRC