Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मालपुरा मे राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार जैविक खेती एवं पशुपालन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद् के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मालपुरा टोंक मे आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार जैविक खेती एवं पशुपालन पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अथिति श्रीमान भागीरथ चौधरी केंद्रीय क़ृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार, विशिष्ट अथिति श्रीमान कन्हैया लाल चौधरी जलदाय कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के साथ श्री बद्री नारायण अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान संघ,श्री जीतराम चौधरी पूर्व विधायक, श्रीमती प्रेमदेवी चौधरी प्रधान फागी पंचायत समिति, फार्मर फोरम अध्यक्ष डॉ एन एल सेपट, श्रीमान सकराम चौपाड़ा प्रधान मालपुरा पंचायत समिति तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान द्वारा की गई l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई निदेशक डॉ अरुण कुमार अविकानगर संस्थान द्वारा किसान हित मे संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य पर मुख्य अथिति के साथ उपस्थित सभी को विस्तार से बताया l तथा किसान हित को देखते हुई अविकानगर परिसर मे क़ृषि विज्ञान केंद्र, किसान के लिए बढ़ा प्रशिक्षण हॉल के साथ आवास सुविधा, गाय व भैस का रीजनल स्टेशन की क्षेत्र के लोगो को आवश्यकता होने के कारण मुख्य अथिति से आग्रह किया l कार्यक्रम मे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा भी भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा पूर्वी नहर जल परियोजना, बड़ी किसान सम्मान निधि राशि, खेती मे किये किये गये कार्य पर अपना सम्बोधन दिया l तथा भारत सरकार के मंत्री से केंद्रीय क़ृषि विश्वविधालय, गाय-भैस अनुसन्धान केंद्र अविकानगर मे सुविधा हेतु मुख्य अथिति से विनती की गई l मुख्य अथिति श्रीमान भागीरथ चौधरी द्वारा अपने सम्बोधन मे देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा किसान हित मे किये गये कार्य पर उदारहण स्वरुप प्रकाश डाला l तथा अपने सम्बोधन मे खेती ओर पशुपालन को देश के लिए जरुरी बताते हुई जैविक खेती की ओर लौटने का निवेदन किया l सभी को खेती मे मिट्टी की जाँच बाद ही उपयुक्त आवश्यक रसायन उपयोग मे लेना का निवेदन किसान से किया गया l जिससे खेती की लागत को कम करके उत्पादन बढ़ाया जा सके l
रासायनिक खेती के जहर को मिट्टी मे कम किया जा सके l तथा अपने मंत्रालय द्वारा लिए गये निर्णय फसल ख़राब होने पर क़ृषि मोबाइल एप पर ऑनलाइन फसल ख़राब रिपोर्ट किसान द्वारा भेजी जा सके, बारे मे विस्तार से बताया l तथा अन्य आवश्यक फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाने के बारे मे बताया l तथा संस्थान की मांग क़ृषि विज्ञान केंद्र के लिये आश्वासन दिया ओर अन्य जायज मांगो पर भी अपनी तरफ से पुरे प्रयास करने का विश्वास दिलाया l इस सेमिनार का आयोजन अविकानगर संस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं फार्मर फोरम के सहयोग से किया गया l सेमिनार मे जैविक खेती पर डॉ सुरेश चंद शर्मा व डॉ रणजीत गोदारा द्वारा जैविक खेती पर उपस्थित किसानो को सम्बोधन दिया गया l जिसमे 800 से ज्यादा डूंगरपुर, दौसा, टोंक, जयपुर के किसान ने भाग लिया l इस अवसर पर अथितियों के हाथो 55 आदिवासी किसान दौसा को भेड़ मेढे व भेड़पालन इकाई, 120 महिला आदिवासी किसान डूंगरपुर व दौसा के किसान को वैज्ञानिक भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण समापन प्रमाण पत्र का वितरण के साथ सभी को खेती ओर पशुपालन आवश्यक सामानो भी दिये गये l नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति डॉ अजय कुमार ने बताया कि 45 एसी जाति के महिला व पुरुष किसानो को सिलाई मशीन किट, पशुपालन आवश्यक सामानो के साथ पशुओ के बाड़े का सामानो का भी वितरण पधारे अथितियों द्वारा किया गया l किसान दिवस के अवसर पर 10 किसानो को प्रगतिशील पुरुस्कार के साथ, एक किसान को किसान रत्न अवार्ड से सम्मान पधारे अथितियों द्वारा चयनित किसानो को किया गया l तथा अथितियों द्वारा संस्थान के किसान उपयोगी प्रकाशन का भी विमोचन इस अवसर पर किया गया l कार्यक्रम का मंच संचालन आयोजन सचिव डॉ लीला राम गुर्जर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ गणेश जी सोनावणे द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विभिन्न कमिटी के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा भी अपना पुरा सहयोग किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्रभूषण कुमार, डॉ रंगलाल मीना, डॉ अजीत सिंह महला, सी पी टेलर, तरुण कुमार एवं अन्य तकनीकी कर्मचारियों द्वारा भी अपना सहयोग किया गया l अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l



