CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत अंगीकृत गांव गोपालपुरा में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन



संस्थान में चल रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत अंगीकृत गांव गोपालपुरा में आज दिनांक 23.04.2024 को पशु स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 50 महिला एवं पुरूष किसानों भाग लिया।इस स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक भेड़ एवं बकरियों का परीक्षण कर संबधित बीमारी का उपचार किया ।

स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वे संस्थान द्वारा चलाई जा रही अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत् किसानों के लिये किये जा रहे कार्यों एवं संस्थान द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठायें और संस्थान से मिलकर निरन्तर सहयोग प्राप्त करते रहें एवं अपनी आजिविका में वृद्धि करें।

निदेशक महोदय ने किसानों को रेवड़ में उन्नत नस्ल पशुओं के महत्व एवं उसके फायदे एवं रेवड़ में बेहतर प्रबन्धन एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन के लाभ के बारे में बताया। साथ ही किसानों से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने एवं लोकतंत्र के लिए वोट की ताकत के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक/कर्मचारी डॉ. रणधीर सिंह भट्ट, विभागाध्यक्ष, पशु पोषण विभाग, डॉ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, टी.ओ.टी. एस.एस. विभाग, संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री आई.बी. कुमार, डॉ. रंगलाल मीणा, वैज्ञानिक, डॉ. सृष्टि सोनी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी एवं श्री डी.के. यादव, तकनीकी अधिकारी ने भाग लिया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, टी.ओ.टी. एवं एस.एस. थे।



BBLC BBRC