CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backविश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अविकानगर संस्थान मे हिंदी संगोष्ठी एवं राजभाषा बैठक का आयोजन हुआ l



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में आज दिनांक 10 जनवरी, 2024 को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर हिंदी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अविकानगर संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान इंद्र भूषण कुमार द्वारा "हिंदी के प्रचार -प्रसार मे हिंदी सिनेमा का योगदान" विषय पर बहुत शानदार स्लाइड प्रेजेंटेशन अविकानगर के साथ क्षेत्रीय केंद्र बीकानेर, कुल्लू ओर मन्नवनूर आदि के समस्त कर्मचारियों को दिया गयाl तथा उन्होंने बताया कि भारतीय सिनेमा का हिंदी को विश्व पटल पर ले जाकर पहचान दिलाने मे बहुत महत्वपूर्ण योगदान है जिसके कारण आज 90 से अधिक देशो मे हिंदी बोली, देखी ओर सुनी जाती हैl इसी कारण हिंदी इंग्लिश ओर चीन की मंदारीन के बाद विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हैl

 हिंदी के कारण ही हिंदी मूवी के कई डायलॉग विश्व प्रसिद्ध हुये हैं, जो यदि दूसरी भाषा मे होते तो इतना लोकप्रिय, आकर्षक ओर सन्देश युक्त नहीं होतेआज हिंदी फ़िल्म की मूवी भारत के साथ विश्व के अनेको देशो मे प्रदर्शित हो रही है वो भी भारतीय को अन्य देश के लोगो से जोड़ने मे मदद कर रही हैl मूवी का किसी भाषा को बोलने मे बहुत बढ़ावा देने का काम कर रही हैl इस कारण भारतीय मूवी चीन, रूस, जापान, सऊदी अरब आदि के अलावा भी अन्य देशो मे स्वीकार एवं देखी जा रही हैंl 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मानने की शुरुआत सन 1975 मे नागपुर महाराष्ट्र मे आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मलेन की वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष में 10 जनवरी 2006 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।

निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा भी इंद्रभूषण कुमार के प्रेजेंटेशन स्किल की बहुत प्रशंसा की गईl तथा बताया कि हिंदी वो भाषा है जो सभी भारतीय को एक दूजे से जोड़े हुई हैl निदेशक द्वारा इंद्र भूषण कुमार के कथन का भी समर्थन किया एवं संस्थान के राजभाषा कार्यों की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को राजभाषा के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। जिससे आने वाले समय मे जिस तेजी से हिंदी को आपनाने, सीखने, सुनने और संस्थान में कार्य करने में लोगो की रूचि बढ़ती रहे। इसी उदेश्य को लेकर निश्चित ही हिंदी सुयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा भी हासिल करेंगीl इसके लिए देश के प्रधानमंत्री भी हिंदी की भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का पूरा प्रयास कर रहे हैंl संस्थान के सभा कक्ष मे आयोजित विश्व हिंदी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के हिंदी अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना एवं प्रशासन का पूरा सहयोग रहा l



BBLC BBRC