CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backडूंगरपुर एवं दौसा जिले के अनुसूचित जनजाति किसानो का अविकानगर संस्थान की टीएसपी उपयोजना के अंतर्गत छ: ओर पांच दिवसीय शौक्षणिक भ्रमण मय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ l



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे दिनांक 05 दिसम्बर,2023 शाम 5.00 बजे अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत डूंगरपुर वाले के लिए छ: ओर दौसा वालो के लिए पांच दिवसीय "वैज्ञानिक भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालन" पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ रास्ते मे कृषि ओर पशुपालन ऊनत तकनिकीयों का एक्सपोज़र भ्रमण आयोजित किया गया l डॉ गणेश जी सोनावाणे नोडल ऑफिसर टीएसपी उपयोजना ने संस्थान द्वारा डूंगरपुर ओर दौसा जिलों के विभिन्न गाँव मे किये जा रहे कार्य के बारे मे विस्तार से निदेशक, स्थापना दिवस कार्यक्रम मे पधारे अथितियों के साथ किसानो को बताया l

 अविकानगर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एजुकेशनल भ्रमण के साथ संस्थान मे आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (31 दिसंबर, 2023 से 05 जनवरी, 2024 ) मे डूंगरपुर जिले के 50 किसानो को कृषि विज्ञान केंद्र, चित्तौड़गढ़ ओर दौसा जिले के 50 किसानो को समेकित खेती के लिए शबरी फार्म अजनोटी सवाईमाधोपुर का रास्ते की यात्रा के साथ अविकानगर संस्थान मे विभिन्न विषय नस्ल चयन, पोषण, स्वास्थ्य, प्रजनन, चारा एवं उत्पादों का बाजार अनुसार वैल्यू एडिशन पर विस्तार से सम्बोधन लेक्चर्स के माध्यम से दिया गया l साथ मे सभी भेड़ -बकरी ओर खरगोश के सेक्टर का भी भ्रमण कराया गया l

 4 जनवरी अविकानगर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कृषि ओर पशुपालन ऊनत तकनिकीयों की प्रदर्शनी का भी सभी जनजाति किसानो ने अवलोकन के साथ भ्रमण श्री सोहनलाल अहारी, रमनलाल कलासुवा ओर रामखिलाडी मीना द्वारा करवाया गया l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा प्रशिक्षण के समापन एवं स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को सम्बोधन देते हुई निवेदन किया कि आप बाजार की आवश्यकता के अनुसार वैज्ञानिक तरीको को ज्यादा अपनाते हुई खेती व पशुपालन करें l

 जिससे अच्छा मुनाफा आप को डिमांड अनुसार मिल सके l आप संस्थान मे जो यहाँ देखकर ओर वैज्ञानिको के लेक्चर्स को सुनकर सीखा उसको अपने फार्म पर जाकर धीरे धीरे  अपनाना है l ओर भारत सरकार की योजनाओ का लाभ लेते हुई अपनी अपनी खेती ओर पशुपालन को उद्यमीता की ओर ले जाये l स्थापना दिवस के कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अथिति डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ ए साहू, डॉ ए के मोहन्ति ओर डॉ चेटली के अपने संस्थान के पशुओ के बारे मे सम्बोधन को जनजाति किसानो ने सुना l साथ मे स्थापना दिवस कार्यक्रम मे प्रगतिशील किसानो की उधमीता विकास के अनुभव से भी जनजाति किसान लाभान्वित हुई l

अंत मे निदेशक द्वारा दो -दो प्रगतिशील जनजाति किसानो को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण समापन पर प्रमाण पत्र के साथ प्रशंसा पत्र, दुपटा, ऊन पुष्प के साथ स्थापना दिवस मे पधारे अथितियों के साथ सम्मान किया गया l प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक विभाग अध्यक्ष पशु स्वास्थ्य ओर नोडल अधिकारी टीएसपी डॉ गणेश जी सोनावाणे, डॉ अमरसिंह मीना, डॉ दुस्यंत कुमार शर्मा  द्वारा दोनों जिले के किसानो का एक साथ किया गया l सभी किसानो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ बैग, दिवार घड़ी का भी वितरण कार्यक्रम समापन पर किया गया l मीडिया प्रभारी ओर को नोडल अधिकारी टीएसपी डॉ अमरसिंह मीना ने जानकारी से अवगत कराया l

 



BBLC BBRC