CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश द्वारा किसान दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय “वैज्ञानिक भेड़ एवं खरगोश पालन” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश द्वारा किसान दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय “वैज्ञानिक भेड़ एवं खरगोश पालन” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में लाहौल-स्पीति एवं कुल्लू जिले के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के 70 किसानों ने भाग लिया l

भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा जिला-कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) में किसान दिवस के शुभ अवसर आज दिनांक 23 दिसंबर, 2023 को संस्थान द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति (ट्राइबल सब प्लान) एवं अनुसूचित जाति उपयोजना के माध्यम से तीन दिवसीय (23 से 25 दिसंबर, 2023) "भेड़ एवं खरगोश पालन" पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया l

केंद्र के अध्यक्ष महोदय डॉ. आर. पुरुषोत्तमन ने किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करते हुए सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सब्सिडियों से अवगत करवाया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी l डॉ. रजनी चौधरी, वैज्ञानिक द्वारा किसानों को दिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण के विभिन्न विषयोंके बारे में अवगत करवाया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी l

डॉ. अब्दुल रहीम, वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दूर-दराज से आये किसान भाई-बहनों एवं संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय केंद्र के तकनीकी कर्मचारियों एवं प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया गया l




BBLC BBRC