CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमालपुरा तहसील के बरोल गाँव के एससी जाति किसानो का अविकानगर संस्थान की अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ l



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे दिनांक 15 दिसम्बर,2023 शाम 4.30 बजे अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत पांच दिवसीय "ऊनत भेड़ -बकरी एवं खरगोश पालन" पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया l डॉ अजय कुमार नोडल ऑफिसर एससीएसपी उपयोजना ने संस्थान द्वारा मालपुरा के विभिन्न गाँव मे किये जा रहे कार्य के बारे मे विस्तार से निदेशक व किसानो को बताया l पांच दिवसीय (11 से 15 दिसम्बर,2023)प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मालपुरा तहसील के बरोल गाँव के 25 अनुसूचित जाति समाज के महिला व पुरुष द्वारा भाग लेकर संस्थान मे विभिन्न विषय नस्ल चयन, पोषण, स्वास्थ्य, प्रजनन, चारा एवं उत्पादों का बाजार अनुसार वैल्यू एडिशन पर विस्तार से सम्बोधन लेक्चर्स के माध्यम से दिया गया l

 निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी को सम्बोधन देते हुई निवेदन किया कि आप बाजार की आवश्यकता के अनुसार हमारी खेती व पशुपालन करें l जिससे उनसे अच्छा मुनाफा आप को डिमांड अनुसार मिल सके l आप संस्थान मे जो यहाँ सीखा उसको अपने फार्म पर जाकर धीरे धीरे अपना अपनाना है l ओर भारत सरकार की योजनाओ का लाभ लेते हुई अपनी पुशतनी खेती ओर पशुपालन को उद्यमीता की ओर ले जाये l अंत मे निदेशक द्वारा सभी किसानो को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण समापन पर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ लीलाराम गुर्जर प्रभारी तकनीकी स्थानांतरण विभाग एवं समन्वयक डॉ रंगलाल मीना द्वारा किया गया l मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने जानकारी से अवगत कराया l



BBLC BBRC