CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे जगन्नाथ यूनिवर्सिटी चाकसू के 70 एग्रीकल्चर स्नातक के स्टूडेंट्स का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम फैकल्टी डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ रामवतार शर्मा, इंजीनियर एंजेलो डेनिश के साथ आयोजित किया गया



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे आज दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 को जगन्नाथ यूनिवर्सिटी चाकसू जयपुर के 70 एग्रीकल्चर स्नातक के स्टूडेंट्स का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम अपनी फैकल्टी डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ रामवतार शर्मा, इंजीनियर एंजेलो डेनिश के साथ आयोजित किया गया |

निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने बताया कि कृषि व पशुपालन भविष्य मे स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर ही इसमें उद्यमिता का विकास किया जा सकता है l इसलिए स्टूडेंट्स ने भ्रमण के दौरान संस्थान के दुम्बा भेड़,अविशान भेड़, बकरी एवं खरगोशपालन इकाई का विजिट के साथ टेक्नोलॉजी पार्क, मेडिसिनल गार्डन, होर्टीकल्चर, चारा एवं पशुओ के लिए आवश्यक चारा वृक्ष व डॉ ए एस राजेंद्रन प्रधान वैज्ञानिक ने भी पोषण प्रबंधन के बारे मे जानकर देकर सभी को वैज्ञानिक पद्धति पालन का महत्व बताया l

संस्थान के कर्मचारियों ने संस्थान मे चल रहे शोध कार्य को स्टूडेंट्स से शेयर किया |   एटीक सेंटर के तकनिकी कर्मचारी श्री मोहन सिंह द्वारा स्टूडेंट्स को संस्थान का एक दिवसीय भ्रमण के तहत विभिन्न जगह जैसे वूल प्लांट,सेक्टर्स,प्रदर्शनी हॉल, फिजिलॉजी आदि का भी भ्रमण कराया गया अविकानगर के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी दी 



BBLC BBRC