CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरूक्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत तीन दिवसीय 50 किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार शाम 9 दिसम्बर को समापन हुआ ।



भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् नई दिल्ली के संस्थान केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के क्षेत्र केंद्र मरूक्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण भेड एवं बकरी पालन की वैज्ञानिक तकनीकों द्वारा किसानों का आर्थिक एवं सामाजिक सुधार पर प्रशिक्षणदिनांक 07 से 09 दिसम्बर, 2023 को आयोजित किया गया । उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बीकानेर के विभिन्न गांवो जैसे रिडमलसर पुरोहितान, हिम्मतासर, किल्चू, नापासर, गाढवाला, उदासर,पेमासर आदि से 50 चयनित पशुपालक को संस्थान की अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ मे दिनांक 9 दिसम्बर,2023 को समापन के अवसर पर आजीविका सुधार हेतु एससीएसपी उपयोजना मे खेती एवं पशुपालन आवश्यक सामानो का भी वितरित संस्थान निदेशक व अन्य अथितियों द्वारा सभी प्रशिक्षण लेने वाले किसानो को किया गया ।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक परिसर के प्रभारी प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आर.ए लेघा एवं वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार द्वारा किया गया । तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव के किसानों को छोटे पशु जैसे भेड़-बकरी की नस्ल का चयन, पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, चारा प्रबंधन, प्रजनन व मदकाल और कृत्रिम गर्भाधान प्रबंधन, आवास प्रबंधन, मौसम आधारित विभिन्न प्रबंधन एवं टीकाकरण, स्टॉल फीडींग पर विस्तृत ज्ञान लेक्चर्स के माध्यम से संस्थान के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिको द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक अविकानगर डॉ. अरुण कुमार तोमर ने उपस्थित किसानों से निवेदन किया कि वर्तमान मे समय आर्थिक युग का है जिसमें परिवार के हर सदस्य को अपनी जरुरत पूरी करने के लिए एक समय के बाद कमाना चाहिए। मे उम्मीद करता हु इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से आपके पहले से मौजूद पालन नॉलेज मे निश्चित ही बढ़ा होगा l गांव में यह आर्थिक विकास आपको समेकित कृषि व पशुपालन, बागवानी ,डेयरी मूल्य आधारित कृषि व पशुपालन उत्पाद बनाकर प्राप्त करें l और मैं सभी किसान भाईयों से निवेदन करता हु कि खानपान मे मोटे अनाजों का प्रयोग जरुर करें, वर्तमान समय की जो समस्या है उन से मुक्ति मिल सके और परिवार के सभी सदस्य पोषण मे सुदृढ हो सके।

उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने मे परिसर के वैज्ञानिको डॉ. निर्मला सैनी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. आशीष चोपड़ा एवं तकनीकी अधिकारियो आदि ने भी लेक्चर्स, प्रैक्टिकल एवं भ्रमण के माध्यम से  किसानो को लाभान्वित किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री आई. बी. कुमार, सीएओ अविकानगर, डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी ने भी कार्यक्रम मे किसानों के उत्थान के प्रति अपने विचार रखे ।



BBLC BBRC