CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मालपुरा दिनांक 1 दिसम्बर,2023 को दौसा लोकसभा सांसद माननीया श्रीमती जसकौर मीना संस्थान के विभिन्न सेक्टर्स पर संस्थान के वैज्ञानिक तरीके से छोटे पशुओ के पालन के बारे मे जाना l



भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मालपुरा जिला टोंक मे दिनांक 1 दिसम्बर,2023 को दौसा लोकसभा सांसद माननीया श्रीमती जसकौर मीना संस्थान के विभिन्न सेक्टर्स पर संस्थान के पशु सिरोही बकरी एवं पशु पोषण विभाग मे स्टॉल फेड भेड़, विभिन्न प्रकार चारा, दाना ओर पैलेट फीड बनाने के बारे मे जानकारी के साथ वैज्ञानिक तरीके से छोटे पशुओ के पालन के बारे मे जाना l

संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने माननीया सांसद महोदया का संस्थान के उत्पाद से स्वागत करते हुई संस्थान की वर्षभर किसानो के लिए की जा रही गतिविधियों की चर्चा विस्तार से की गई l  राष्ट्रीय पशुधन मिशन मे श्रीमती जसकौर मीना द्वारा बकरीपालन इकाई शुरुआत करने के लिए संस्थान की 10 सिरोही बकरी एवं एक बकरा खरीदकर अपनी शबरी फार्म पर संस्थान की पहले से मौजूद रेवड को करने के उदेश्य से संस्थान के भ्रमण के लिए आज सांसद महोदया अविकानगर पधारी है l जिससे उनके सिरोही बकरी पालन की इकाई छोटी यूनिट (100 पशु ) अपने फार्म पर स्थापित हो सके l

सांसद महोदया के भ्रमण के दौरान विभिन्न विभाग के अध्यक्ष डॉ सिद्दार्थ सारथी मिश्रा, डॉ रणधीरसिंह भट्ट, डॉ गणेश जी. सोनावाने एवं संस्थान के वैज्ञानिक डॉ सुरेश चंद शर्मा ओर डॉ अमरसिंह मीना उपस्थित रहे एवं संस्थान के बारे मे सभी तरह के सवाल जवाब पर विस्तार से चर्चा की गई l सांसद महोदया पहले से ही 5 सिरोही बकरी अविकानगर संस्थान से मार्च 2021  मे लेकर गई थी जिनसे अभी तक 1.5 लाख के पशु बेच कर वर्तमान मे 35 पशुओ का रेवड रखे हुई है l ओर बताया कि गाँव के आर्थिक रूप से कमजोर तबके ओर जहाँ वर्षा आधारित खेती हो वहां ये पशु किसानो की मजबूत आजीविका दे सकते है l

दौसा ओर सवाई-माधोपुर मे सांसद महोदया का शबरी फार्म समेकित खेती (बागवानी, डेरी, सब्जियाँ ओर फल एवं उनका वैल्यू एडिशन) पर एक अच्छा स्टार्टअप ओर उद्यमी की पहचान पूरे क्षेत्र के साथ राजस्थान मे बनाया हुआ है l संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना द्वारा भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया गया l

 



BBLC BBRC