CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर संस्थान मे राजस्थान के तीन वेटरनरी कॉलेज के इंटरनशिप स्टूडेंट्स के साथ बीकानेर के कैमल संस्थान के निदेशक डॉ ए साहू का सम्बोधन l



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में दिनांक 28 नवंबर,2023  को राजस्थान के अपोलोअरावली एवं माहत्मा ज्योति फूले वेटरनरी कॉलेज के 40 से ज्यादा इंटरनशिप स्टूडेंट्स के तीन बैच को राष्ट्रीय कैमल अनुसन्धान केंद्र, बीकानेर के निदेशक डॉ. ए. साहू द्वारा वर्तमान मे राष्ट्रीय पशुधन संपदा का उपयोग करते हुए आप नई लाइवस्टॉक्स आधारित स्टार्टअप की असीमित रोजगार पर विस्तार से चर्चा स्टूडेंट्स के साथ की गई l उन्होंने बताया कि आप पशु के मुख्य उत्पाद को फोकस करते हुई पशुपालन उद्यमीता के माध्यम से अपने रोजगार को पाने के साथ दुशरे लोगो को भी रोजगार दे सकते है जिसकी अभी सबसे ज्यादा जरुरत है l

संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने भी डॉ. साहू को धन्यवाद देते हुई बताया कि आपके द्वारा दिये मार्गदर्शन से इंटरनशिप स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे l ओर ये आने वाले समय मे किसान ओर संस्थान के बीच अच्छा तालमेल से किसान की आजीविका बढ़ाने मे सहायक होंगे l

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राजीव कुमार द्वारा मुख्य अथिति डॉ ए. साहू का स्वागत निदेशक अविकानगर से करवाते हुई विस्तार से अविकानगर की विभिन्न विषय के वैज्ञानिक की टीम के साथ संवाद इंटरनशिप स्टूडेंट्स का करवाया l कार्यक्रम मे विभाग अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट, डॉ गणेश जी. सनावाने, डॉ अजय कुमार, डॉ लीलाराम गुर्जर के साथ अन्य डिवीज़न के वैज्ञानिक उपस्थित रहे l संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी



BBLC BBRC