CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान मे सोमवार दिनांक 16 अक्टूबर,2023 को देश मे भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन में उद्यमिता विकास के लिए एक दिवसीय कार्यशाला – "आरम्भ" का आयोजन किया l



भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर, मालपुरा (राजस्थान) मे सोमवार दिनांक 16 अक्टूबर,2023 को देश मे भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन में उद्यमिता विकास के लिए एक दिवसीय कार्यशाला – "आरम्भ" का आयोजन किया l कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग के सयुक्त सचिव (राष्ट्रीय पशुधन मिशन) डॉ. ओ. पी. चौधरी और विशिष्ट अथितियों के रूप मे राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानीसिंह राठौड़, डॉ बृजमोहन गोयल डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार, डॉ विक्रमसिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्यालय नई दिल्ली, श्री मुकेश सुथार केड फाउंडेशन उदयपुर, बैंको के प्रतिनिधि ओर अन्य प्रगतिशील उद्यमियों ने भाग लिया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर द्वारा की गई l संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने कार्यशाला में पधारे सभी अतिथियों को संस्थान के दुम्बा भेड़  के सेक्टर, खरगोशपालन इकाईसिरोही बकरीपालन, अविशान भेड़ के सेक्टर पर भ्रमण करते हुए संस्थान की उन्नत नस्ल के पशुओ के साथ विकसित तकनीकियों की जानकारी दी l कार्यशाला के प्रारंभ में भेड़ो के लिए कृत्रिम गर्भाधान के लिए मोबाइल वैन का उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा किया l कार्यशाला के प्रारंभ में संस्थान निदेशक द्वारा कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का राजस्थानी परंपरा से स्वागत करते हुई माँ सरस्वती के समक्ष  दीप प्रज्वलन  के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ ओपी चौधरी द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी डेलिगेटस को विस्तार से संबोधन देते हुई राष्ट्रीय पशुधन मिशन में जो भी समस्याएं आ रही हैं उनको अपने विभाग के द्वारा निराकरण करने का वचन दिया l डॉ ओपी चौधरी द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना एवं संबंधित विभाग के साथ उन्हें सभी समस्याओं का उत्तर देते हुए देलेगेट्स को विश्वास दिलाया कि भविष्य में आपकी दिक्कतों पर मेरा विभाग पूरी तरह काम कर रही है l कार्यशाला के अवसर पर संस्थान के  विभिन्न विभाग द्वारा किसानों की जानकारी के लिए भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन किताबो ओर फोल्डर का विमोचन भी किया l कार्यशाला के अवसर पर मंचआसीन अतिथियों द्वारा कुछ प्रगतिशील स्टार्टअप एवं डेलिगेटस को  पुरस्कृत भी किया l कार्यशाला के आयोजक सचिव डॉ. विनोद कदम, वरिष्ठ वैज्ञानिक, अविकानगर एवं श्री मुकेश सुथार निदेशक केड फाउंडेशन उदयपुर ने बताया कि देश के 17 राज्यों से 400 से ज्यादा प्रतिभागी इस कार्यशाला मे भाग ले रहे है l

अविकानगर संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने  कार्यशाला मे पधारे सभी डेलिगेट्स एवं अथितियों को संबोधित करते हुए संस्थान द्वारा देश के किसानों के लिए उन्नत नस्ल के भेड़-बकरी एवं खरगोश के ऊनत पशुओ का वितरण, संस्थान की उन्नत तकनीकी, आवास व्यवस्था, संस्थान के दुम्बा एवं अविशान भेड़ की देश मे भेड़ के मांस उत्पादन मे महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए विस्तार से संस्थान की गतिविधियों का संबोधन दिया l

कार्यशाला के अवसर पर डॉ. विनोद कदम द्वारा संस्थान के एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर केंद्र द्वारा संस्थान की उन्नत तकनीकियों, डॉ. शंकरलाल खिचड़ द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्देश्य, आवेदन एवं आ रही समस्याओं के बारे में, डॉ ब्रजमोहन गोयल द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन में आ रही समस्याओं के बारे में राजस्थान सरकार की तरफ से पक्ष रखा, डॉ विक्रमसिंह द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में विभिन्न तकनीकियों का डेलिगेटस को सम्बोधन दिया l इस क्षेत्र के किसानों के लिए परिषद की सभी तकनीकियों को जानकारी देते कृषि एवं पशुपालन में उद्यमिता विकास के बारे मे कार्य करेगा l इसी अवसर पर संस्थान कृत्रिम गर्भाधान के लिए मोबाइल वैन हेतु रेप्रो असिस्ट मोबाइल एप एवं संस्थान में वैज्ञानिक भेड़  पर्यटन के अवसर पर ब्रोशर भी रिलीज़ किया गया l

कार्यशाला के आयोजक सह-सचिव डॉ अजीत सिंह महला व डॉ लीलाराम गुर्जर द्वारा कार्यशाला मे पधारे सभी डेलिगेटस को संस्थान की प्रदर्शनी का अवलोकन कराया l डॉ शंकर लाल खिचड़ द्वारा भी सभी डेलिगेटस की समस्या पर अच्छा व्याख्यान देते हुए  पूरा सहयोग किया l कार्यशाला में राजस्थान के बाड़मेर के डॉ. देवाराम पंवार, बीकानेर के वीरेंद्र लुणु एवम दूदू के बिच्छून से श्री सुरेन्द्र अवाना को कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर अथितियों द्वारा उनके कार्य को सम्मान दिया गया l  यह कार्यशाला संस्थान के एग्री बिज़नेस इंक्यूबशन सेंटर, केड फाउंडेशन उदयपुर एवं राष्ट्रीय पशुधन मिशन के सयुक्त तत्वाधान मे अविकानगर संस्थान के ऑडिटोरियम मे आयोजित किया, जिसका देश के विभिन्न राज्यों से पधारे डेलिगेटस द्वारा पूरा फायदा उठाते हुई कार्यशाला के आयोजक को धन्यवाद ज्ञापित किया lअविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने कार्यशाला के बारे मे विस्तार से जानकारी से कराया अवगत l

 

 

 

 

 



BBLC BBRC