CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर द्वारा एग्रीकल्चरल साइंस कांग्रेस एवं एक्सपो, कोच्ची केरल मै संस्थान की ऊनत तकनिकीयों का प्रदर्शन



डॉ. लीलाराम गुर्जर एवं डॉ. रंगलाल मीना द्वारा दिनांक 10- 13 सितम्बर,2023 तक किया जा रहा है l कांग्रेस एवं एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर माननीय केंद्रीयमंत्री पशुपालन एवं मछलीपालन श्रीमान पुरुषोत्तम रूपलाजी द्वारा अविकानगर संस्थान की प्रदर्शनी का अवलोकन डॉ हिमांशु पाठक महानिदेशक, डॉ जेना पशु विज्ञान उपमहानिदेशक भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद, नई दिल्ली के साथ किया गया l

 माननीय मंत्री मोहदय द्वारा संस्थान इनस्टॉल पर संस्थान के उत्पादों की वर्तमान परिदर्श मै बहुत महत्पूर्ण बताया l तथा देश मै मांस की मांग को बढ़ाने के लिए अविशान भेड़ को किसान के लिए स्टॉल फीड मै वरदान बताते हुई उसको ज्यादा से ज्यादा किसानो तक ले जाने सुझाव दिया गया l उपरोक्त कांग्रेस एवं एक्सपो मे पुरे भारत एवं विदेश के भी डिलीगेट्स भागा ले कर अपनी ऊनत तकनिकीयों एवं शोध कार्य का प्रदर्शन ओरल एवं पोस्टर के माध्यम से करेंगे l

 अविकानगर के निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने बताया कि संस्थान के ब्रोयलर खरगोश का पालन धीरे धीरे केरला के साथ दक्षिण भारतीय राज्यों मे बहुत बढ़ रहा है जिसमे संस्थान के ऊनत नस्ल के खरगोश का जर्मप्लाज्म इच्छुक किसानो व युवा उद्धमी को दिया जा रहा है l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC