CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान की अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 क़ो गांव-गांगदवाडी जिला-दौसा मे किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रबी की फसलो का गुणवत्ता बीजों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को गांव -गांगदवाडी तहसील- बहरावंडा सिकराय जिला-दौसा में अनुसूचित जनजाति उपयोजना के अंतर्गत किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रबी की फसलों (सरसो एवं चना)के गुणवत्तायुक्त बीजों का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अविकानगर संस्थान के पशु आनुवंशिक एवं प्रजनन विभाग के विभागअध्यक्ष डॉ एस. एस. मिश्रा, अविकानगर टीएसपी परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ गणेश जी. सोनावाणे, श्री भीमसिंह प्रसाशिनिक अधिकारी, श्रीमती गौरादेवी पाटन,गांगदवादी सरपंच श्रीमति धर्मा देवी मीना, श्रीमान रामकेश मीना सरपंच अगावली, श्रीमान महेश शर्मा सरपंच गाड़रवा, श्रीमान विपिन मीना सरपंच घूमना, जिला परिषद् सदस्य श्रीमान ओमप्रकाश मीना, श्री रामु मास्टर गायन कलाकर आदि की मौजूदगी में किया l

अविकानगर संस्थान की टीएसपी परियोजना के अंतर्गत दौसा जिले की विभिन्न तहसीलों (सिकराय, बसवा-बाँदीकुई, नांगल राजावतन आदि)के गांव की जनजाति किसानों को उपरोक्त कार्यक्रम में 16 क्विंटल सरसो का आरएच-0725 किस्म,5  क्विंटल से ज्यादा चना की सीएसजे-515 किस्म का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनजाति महिला व पुरुष किसानों को कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों द्वारा किया l आज के कार्यक्रम मे संगोष्ठी स्थल पर 400 से ज्यादा जनजाति किसानों को लाभान्वित किया गया  तथा कुल दौसा जिले के 700 से ज्यादा किसानो को ऊनत किस्म के बीज वितरण से लाभान्वित किया l

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमती गौरा देवी पाटन ने संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर एवं एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ एस. एस. मिश्रा ओर उनकी टीम को धन्यवाद दिया और बताया कि आपके प्रयास से दौसा जिले के सिकराय व अन्य तहसील के भेड़पालक एवं किसानों को उन्नत नस्ल के भेड़ -बकरी के जानवरों के साथ उन्नत किस्म के बीजों का वितरण ओर प्रदर्शन आज दिनांक 04 अक्टूबर को हमारे माध्यम से किया जा रहा है l कार्यक्रम मे उपस्थिति अतिथियों द्वारा भी किसानो को ऊनत खेती एवं पशुपालन पर सम्बोधन दिया l अविकानगर संस्थान के टीएसपी नोडल अधिकारी डॉ गणेश जी. सोनावाणे ने भी कार्यक्रम मे पधारे जनजाति किसानो को टीएसपी परियोजना के द्वारा दौसा जिले में किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व किसानों को संबोधन दिया तथा बताया कि भारत सरकार की योजना है कि किसानों की आजीविका खेती एवं पशुपालन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जाए l इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए अविकानगर के द्वारा आपके जिले में काम किया जा रहा है तथा विस्तार से किसानो को भेड़ -बकरी के टीकाकरण एवं विभिन्न स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे संवाद किया l

डॉ मिश्रा ने बताया कि डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर का उद्देश्य है कि देश के किसान किसी भी वर्ग से हो उन्हें संस्थान की उन्नत तकनीक की ज्ञान उनके द्वार संस्थान की विविध परियोजना के माध्यम से पहुंचने का कार्य संस्थान कर रहा है lअविकानगर संस्थान के एजीबी विभाग के अध्यक्ष डॉ एस. एस. मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित भेड़-बकरी पालको एवं किसानों को संबोधित करते हुए विस्तार से भेड़ बकरी पालन के बारे में बताया तथा किसानों को निवेदन किया कि हर 2 साल में भेड़-बकरी का नस्ल सुधार के लिए ब्रीडर मेढ़ा बदल दें एवं आपके क्षेत्र के लिए मालपुरा भेड़ की नस्ल ओर सिरोही बकरी  पालन के लिए सर्वोत्तम है इसलिए इसकी शुद्ध नस्ल के पशु पाले l जिससे आपके रेवड़ में इंब्रेडिंग की समस्या नहीं रहे ओर अच्छी नस्ल के पशुओं से उत्पादन भी अच्छा मिले l राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के लिए आवश्यक भेड़-बकरी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम अविकानगर संस्थान मे कर आप अपने वैज्ञानिक पालन पद्धति सीख कर अच्छे से भेड़ व बकरी पालन से आजीविका मे सुधार कर सकते है जिससे दौसा जिले के ज्यादा से ज्यादा किसान भेड़-बकरी पालन के माध्यम से अपनी पशुपालन उद्यमिता को बढ़ावा दें सकते है l साथ ही ये बताया कि संस्थान के आपके क्षेत्र में काम करने के कारण इस क्षेत्र में बहुत जागरूकता आयी है जिसके कारण अविकानगर संस्थान से भेड़-बकरी के उन्नत पशु किसान स्वयं जागरूक होकर संस्थान से खरीद कर ला रहे हैं डॉ. मिश्रा एवं टीएसपी टीम के सदस्यों ने स्वास्थ्य प्रबंधन, चारा प्रबंधन,पोषण प्रबंधन, सहकारी समिति के द्वारा खेती व पशुपालन व्यवस्था एवं विभिन्न मौसम आधारित प्रबंधन के बारे में किसानों को विस्तार से समझाइए हुई सम्बोधन दिया गया l

अविकानगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अमरसिंह मीना द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया l अविकानगर संस्थान के कर्मचारी श्री रामखिलाड़ी मीना, श्री छुट्टन लाल मीना, श्री सुरेंद्र, श्री राजेश चंदेल, सिकंदरा थाना पुलिस प्रशासन, सरपंचपति श्रीमान धारासिंह मीना एवं अन्य गांगद वाडी गांव वासियो ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग किया l टीएसपी परियोजना के को-नोडल अधिकारी एवं संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. अमरसिंह मीना द्वारा कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया l

 



BBLC BBRC