CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे मालपुरा परियोजना मे चयनित 24गांव के भेड़पालक के लिए किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं उन्नत जर्मप्लाज्मा का नर का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया l



 भाकृअनुप- केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के पशु आनुवंशिक एवं प्रजनन विभाग मे संचालित मालपुरा परियोजना (एनडब्लूपीएसआई )मे आज दिनांक 29 सितम्बर,2023 को मालपुरा भेड़ के सेक्टर 18 पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया l जिसमे मुख्य अथिति स्थानीय मालपुरा-टोड़ारायसिंह विधायक श्रीमान कन्हैयालाल  चौधरी जी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान व विशिष्ट अथिति संस्थान के विभाग अध्यक्ष डॉ. रणधीर सिंह भट्ट, डॉ सिद्दार्थ सारथी मिश्रा, डॉ जी जी सनावाने, मुख्य प्रसाशिनिक अधिकारी श्री इंद्रभूषण कुमार ने भाग लिया l

मालपुरा परियोजना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पी. के. मलिक ने परियोजना मे  सालभर की जा रही गतिविधियों जैसे पशुओ के लिए दवाइयो वितरण, पेट के कीड़े मारने की दवा, ऊनत नस्ल के मालपुरा भेड़ के मेढा एवं भेड़ पालन के लिए आवश्यक सामानो परियोजना मे कार्यरत वैज्ञानिक,पशु-चिकित्सक व पशुधन सहायक द्वारा दो जिले के 24 गांवो के 75 से ज्यादा मालपुरा भेड़पालक किसान के द्वार किया जा रहा है l जयपुर जिले की फागी तहसील के गांव निमेडा एवं टोंक जिले की तहसील पीपलु (कठमाना, अरनिया काकड़ व बीजवाड गांव ), टोड़ारायसिंह (मंडा, भावता एवं वन का खेड़ा गांव ) एवं मालपुरा (अजमेरी, बावड़ी, लक्ष्मीपूरा, लावा, भीपुर, चाँदसेन, करवालिया, चोरुपुरा, सादरपुरा, नयागाव, काटोली, मालपुरा, जानकीपुरा, खेड़ा, धोली, डूगरी व नयागावलावा गांव) के गांव के 100 से ज्यादा भेड़पालक किसानो ने भाग लेकर संस्थान के विभिन्न विषय के वैज्ञानिक से अपनी पशुपालन मे आ रही समस्या के बारे मे विस्तार से प्रश्नन पूछे जिसका उपस्थित वैज्ञानिको ने सभी सवाल -जवाब की जानकारी दी l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कन्हैया लाल चौधरी जी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए खेती एवं पशुपालन में उद्यमिता विकास पर जोर दिया तथा मालपुरा एवं टोड़ारायसिंह क्षेत्र के किसानों को खेती एवं पशुपालन से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निदेशक केंद्रीय भेड़ एवं अनुसंधान संस्थान का आभार जताया l मुख्य अतिथि महोदय ने किसानों को संबोधित करते हुए निवेदन किया कि वर्तमान में आर्थिक जमाने को देखते हुए हर सदस्य को पैसे का सही जगह इस्तेमाल पर फोकस करना चाहिए l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अरुण कुमार तोमर ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए निवेदन किया कि संस्थान से जो भी जानकारी मिली उसको अपने पशुपालनज्ञान मे सम्मिलित करके अपनी व्यवसाय को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएं l निदेशक ने संगोष्ठी मे उपस्थित किसानो से निवेदन किया कि आपको जो भी दिक्कत आए आप संस्थान के वैज्ञानिकों से सीधे जोड़कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं l

डॉ. सुरेश चंद शर्मा, डॉ ओमहरी चतुर्वेदी,डॉ सी. पी. स्वर्णकार, डॉ नागराजन, डॉ थिरूमरान, डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा, श्री योगिराज मीना एवं मालपुरा परियोजना मे कार्यरत सभी लोगो ने किसानो को चारा प्रबंधन, पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, नस्ल चयन, टीकाकरण एवं अन्य मौसम सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया l अंत में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान इंद्रभूषण कुमार द्वारा किसानों को नवीन तकनीकों को अपनाकर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए उदाहरण स्वरूप संबोधित किया l संगोष्ठी कार्यक्रम में चयनित किसानों को चार मालपुरा नस्ल के नर पशुओ एवं मिनरल मिक्सर ईट का वितरण अथिति द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन अविकानगर संस्थान की मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अमरसिंह मीना ने किया l

 

 

 



BBLC BBRC