CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर केक्षेत्रीय केंद्र मरूक्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक द्वारा बीकानेर के परिसर का दौरा एवं कृषि विज्ञान केंद्र, गुड़ामालानी मे क्षेत्रीय बाजरा अनुसन्धान केंद्र की स्थापना के अवसर पर संस्थान की ऊनत तकनीकीयों की प्रदर्शनी



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के क्षेत्रीय केंद्र मरूक्षेत्रीय परिसरबिछवाल औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर मे दिनांक 27 सितम्बर,2023 को भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक द्वारा बीकानेर के परिसर का दौरा किया गया l

बीकानेर केंद्र के प्रभारी डॉ. रामोतार लेगा द्वारा संस्थान निर्मित उत्पाद से स्वागत करते हुई किसानो हित किये जा रहे कार्य का विस्तार से चर्चा की गई l महानिदेशक महोदय ने परिसर मे पौधारोपण कर  केंद्र की गतिविधियों मे तेजी लाने एवं वर्तमान की समस्या पर कार्य करने के लिए वैज्ञानिको प्रेरित किया गया lअविकानगर संस्थान ने 27 सितम्बर को कृषि विज्ञान केंद्र, गुड़ामालानी मे क्षेत्रीय बाजरा अनुसन्धान केंद्र की स्थापना के अवसर पर संस्थान की ऊनत तकनीकीयों की प्रदर्शन लगाईl जिसमे स्थापना मे पधारे 10,000 से ज्यादा बाड़मेर व अन्य जिले के किसानो ने संस्थान की स्टॉल को भ्रमण करते हुई भेड़ -बकरी व खरगोश पालन के वैज्ञानिक तरीक को जाना व समझा गया l

कार्यक्रम समाप्ति पर परिषद् के महानिदेशक का निदेशक अविकानगर डॉ अरुण कुमार तोमर ने केवीके परिसर मे स्वागत किया गयाl महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने संस्थान निदेशक का गुड़ामालानी कार्यक्रम के सफल समन्वयक के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया l साथ मे राजस्थान के समस्त परिषद् के संस्थान को स्थापना दिवस पर पधारकर शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया l

डॉ. अरुण कुमार तोमर द्वारा क्षेत्रीय बाजरा अनुसन्धान केंद्र बाड़मेर जिले किसानो को आमंत्रण, किसानो के लिए भोजन, पानी एवं पंडाल स्थल की व्यवस्था मे संस्थान की टीम के साथ अच्छा कार्य के लिए महानिदेशक, परिषद् के अन्य अधिकारियो तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राजमंत्री श्रीमान कैलाश चौधरी जी द्वारा प्रशंसा की गई l अविकानगर संस्थान की प्रदर्शनी डॉ रणधीर सिंह भट्ट विभाग अध्यक्ष पशु पोषण विभाग, श्री पिल्लू मीना एवं श्री लोकेश मीना द्वारा अन्य संस्थान की प्रदर्शनी के साथ लगाई गई l डॉ भट्ट द्वारा निदेशक की ओर से स्थापना दिवस कार्यक्रम का अवलोकन एवं पूरा सहयोग सफल बनाने मे किया गया l

 



BBLC BBRC