CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमंगले की बेरी नोखड़ा,गुड़ामालानी में किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन



भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर (मालपुरा जिला -टोंक) निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर मय टीम एवं डॉ विनय भारद्वाज निदेशक राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान संस्थान तबीजी अजमेर मय टीम का गांव-मंगले की बेरी नोखड़ा गुड़ामालानी के प्रगतिशील किसान श्री ताज़ाराम गोदारा के घर पर किसान -वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया l जिसमे मंगले की बेरी, खड़ाली, गोलिया गर्वा, रामनगर, नया कुआँ, बनिवालों की ढाणी, धोलानाड़ा आदि गांव के 70 से ज्यादा पुरुष व महिलाओ किसानो ने दोनों संस्थानों के निदेशको  का बाड़मेर परम्परा से स्वागत करते हुए बताया कि आपका हम किसान के द्वार या धोरे मे आने पर हमको अत्यंत प्रसन्नता हो रही है l

निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने श्री ताज़ाराम गोदारा जो नवसृजन युवा संस्थान एनजीओ एवं थारमनी ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के रामनगर मंगले की बेरी के घर पर समकलित खेती,मसाला, बागवानी, गाय, भेड़ -बकरी एवं अन्य पशुओ का पालन से अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त का उदारहण देते हुई बाड़मेर की परिस्थितिकी मे छोटे पशु भेड़ -बकरी एवं खरगोश को आसानी से पाला जा सकता की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई l

डॉ विनय भारद्वाज निदेशक राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान संस्थान तबीजी अजमेर की वैज्ञानिकों की टीम ने किसान गोष्ठी मे मौजूद किसानों को आर्गेनिक जीरे की खेती के फसल प्रबंधन के बारे में विस्तार से किसानों के साथ संवाद किया एवं किसानों द्वारा अपनी सभी समस्याओं का वैज्ञानिक तरीके से उनके प्रबंधन पर व्याख्यान देकर विस्तार से चर्चा की गई l

 निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने संगोष्ठी मे मौजूद सभी किसानो के सभी तरह के सवाल-जवाब का उतर देते हुई अपने संस्थान की ऊनत तकनिकीयों के बारे मे विस्तार से बताया गया  l संगोष्ठी मे उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुए भेड़ बकरी पालन को इस एरिया के लिए सर्वोत्तम पशु बताया तथा उसमें उन्नत नस्ल के पशुओं को अपनाकर उनके टीकाकरण एवं मौसम आधारित विभिन्न सावधानियां बरतकर उनका स्वास्थ्य प्रबंधन,आवास प्रबंधन एवं उनका पोषण प्रबंधन से अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है l डॉ तोमर ने बताया कि आप मेरे संस्थान से जुड़कर वैज्ञानिक तरीके से भेड़ - बकरी के पालन पर आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त करके पशुपालन मे अपनी आजीविका बढ़ा सकते है एवं भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशुधन मिशन मे आवेदन कर व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है l निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर ने इस संगोष्ठी के माध्यम से सभी किसानों को अधिक से अधिक संख्या में अपनी जानकारी को अन्य किसान भाइयो को प्रसारित करने का निवेदन किया l

निदेशक के साथ डॉ विनय भारद्वाज की टीम के वैज्ञानिको ने भी ड्रोन द्वारा खेती मे दवाइयो का स्प्रे का भी प्रदर्शन रेते के धोरो मे किया l श्री इंद्रभूषण कुमार मुख्य प्रशासनिक अधिकारीश्री राजकुमार मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी , डॉ अमरसिंह मीना, डॉ.  सत्यवीर सिंह दांगी, श्री छगनलाल, श्री प्रह्लाद सियोल, श्री अमराराम, श्री तेजाराम गोदारा, सुरेंद्र सिंह, श्री विष्णु भटनागर, संदीप धवन आदि अविकानगर संस्थान का स्टॉफ मौजूद रहा अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी ने डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l



BBLC BBRC