CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत गांव अरनिया तहसील-मालपुरा जिला-टोंक में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता के लिए किसान-वैज्ञानिक संवाद का आयोजन



 भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत गांव अरनिया तहसील-मालपुरा जिला-टोंक में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता के लिए किसान-वैज्ञानिक संवाद का आयोजन दिनांक 23 सितंबर 2023 को शनिवार सुबह को संस्थान की ओर से आयोजित किया गया l पशु स्वास्थ्य शिविर मे कुल 280 (35 बकरी,  150 भेड़, 55 भैंस, 40 गाय एवं अन्य शिविर मे आये पशुओ) पशुओ का अविकानगर के निदेशकडॉ अरुण कुमार तोमरके निर्देशन मे उपचार एवं विभिन्न प्रकार की मौसम आधारित निशुल्क दवाइयो, मिनरल्स मिक्सर पाउडर व ईट आदि का परामर्श देकर 100 से ज्यादा पशुपालक किसानो क़ो लाभान्वित किया गया फार्मर फर्स्ट परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी ने बताया कि  परियोजना के द्वारा मालपुरा तहसील के छ: चयनित गांव अरनिया, बस्सी, ढेचवास, गरजेड़ा, चोसला व सोडा मे खेती, बागवानी एवं पशुपालन मे ऊनत तकनिकीयों का प्रदर्शन किसानो के द्वार व गांव मे किया जा रहा है l चयनित गांव मे सभी तरह की खेती -पशुपालन आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देकर उनमे उधमिता के विकास को बढ़ावा देने का कार्य परियोजना द्वारा दिया जा रहा है l पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान-वैज्ञानिक संवाद मे पधारे मुख्य अतिथि श्रीमान कन्हैया लाल चौधरीजी मालपुरा- टोडारायसिंह विधानसभा विधायक द्वारा भी भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि एवं पशुपालन आधारित योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को समझाया तथा बताया कि वर्तमान में खेती की आधुनिक तकनीकियों को अपना कर ही अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है l

अविकानगर संस्थान के निदेशक द्वारा मालपुरा तहसील के विभिन्न गांव में संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्य अतिथि ने भरपुर प्रशंसा की l संवाद मे पधारे पशुपालक किसानों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने बताया कि खेती एवं पशुपालन को शहरी आबादी की आवश्यकता के हिसाब से उद्यमिता का विकास गांव मे कर सीधे उपभोक्ता तक पहुंचाकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है l गांव के जितने भी शिक्षित नौजवान हैं उनसे मेरा निवेदन है कि भविष्य मे आने वाला समय शुद्ध आर्गेनिक खेती एवं पशुपालन आधारित उत्पाद का होगा l इसलिए आप गांव मे सहकारिता का निर्माण करके अपने उत्पादों को नजदीक शहरों मे पहुचाये l जब उत्पाद का मूल्य कम मिले, तोह विभिन्न मूल्य संवार्दित उत्पादों का निर्माण करके  अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है l शहरों मे ऐसे स्टार्टअप का विकास करें की अपने उत्पाद का अपने खुद के द्वारा विकसित स्टार्टअप मे उपयोग कर बाजार की बदलाव मार्केट प्रणाली से बचाव करके अच्छा मुनाफा अर्जित कर सके l

पशु-स्वास्थ्य शिविर में अविकानगर के वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना, डॉ अरविन्द सोनी, डॉ रंगलाल मीना,डॉ अजित सिंह महला,श्री इंद्रभूषण कुमार मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, अरावली वेटरनरी कॉलेज के इंटरनशिप स्टूडेंट्स एवं फार्मर फर्स्ट परियोजना के समस्त स्टाफ द्वारा भाग लेकर पशु स्वास्थ्य शिविर में पधारे किसानों को स्वास्थ्य प्रबंधन, पोषण प्रबंधन, पशु प्रजनन एवं चारा आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई l

डॉ. अजीतसिंह महला पशु प्रजनन विशेषज्ञ ने बताया कि अरनिया गांव में सभी तरह के जानवरों में मिनरल मिक्सर पाउडर एवं ईट मे मिलने वाले विभिन्न माइक्रो नुट्रिटेन्ट की बहुत कमी है इसके कारण जानवर समय पर ताव में नहीं आकर समय पर प्रग्नेंट नहीं होकर बच्चे नहीं दे रहे हैं l इसलिए समस्त ग्राम वासियों से निवेदन है कि सभी तरह के पशुधन को समय-समय पर मिनरल्स मिक्सर पाउडर एवं ईट जरूर खिलाएं, जिससे उनके शरीर में मिनरल्स की कमी ना हो l

अरनिया गांव के गांववासियों एवं चैनपुरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री दयाल दास स्वामी ने संस्थान निदेशक को धन्यवाद देते हुए पंचायत के बाकि गांव को भी गोद लेने के निवेदन के साथ इस तरह के प्रोग्राम को गांव में अधिक से अधिक आयोजित करने पर जोर दिया l जिससे कि गांव के लोगो क़ो खेती एवं पशुपालन व्यवसाय के माध्यम से आजीविका बढ़ाई जा सके l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉक्टर अमर सिंह मीना ने दी जानकारी l


 



BBLC BBRC