CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे देश के विभिन्न राज्यों के किसानो के लिए आठ दिवसीय स्ववितपोषित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई l



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान  संस्थान अविकानगर में आज दिनांक 11 सितम्बर को राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 से 18 सितंबर, 2023 (आठ दिवसीय) को  "वैज्ञानिक पद्धति से भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन" पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l जिसमें भारत देश के महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहारराजस्थान, आंध्रप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश तेलंगाना एवं उत्तराखंड आदि राज्यों के 32 के करीब पशुपालक किसान भाग ले रहे हैं l प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एन. वी. पाटिल कुलपति वेटरनरी विश्वविद्यालय नागपुर महाराष्ट्र ओर विशिष्ट अथिति डॉ. एसएमके नक़वी पूर्व निदेशक अविकानगर, डॉ. एके पटेल प्रधान वैज्ञानिक काजरी संस्थान जोधपुरडॉ. रविंद्र कुमार प्रधान वैज्ञानिक केंद्रीय गोवंश अनुसन्धान संस्थान मेरठ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया l

 मुख्य अतिथि महोदय ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी किसानों को संबोधित करते हुए भेड़ बकरी पालन के बारे में विस्तार से जानकारी ग्रहण करने पर जोर दिया l जिससे आप यहां से जाकर भेड़-बकरी पालन को पशुपालन उद्यमिता में बदल सकें l

अविकानगर संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने किसानों को भेड़-बकरी पालन को बदलते जलवायु परिवर्तन में बहुत महत्व बताते हुए किसानों के लिए भेड़ -बकरी पालन को किसानो के एटीएम की संज्ञा दी गई ओर सही नस्ल के पशुओ का वैज्ञानिक पद्धति से पालन करने पर जोर दिया गया l साथ में कार्यक्रम में उपस्थित  विशिष्ट अतिथियों एवं विभागअध्यक्ष,वैज्ञानिको ने भी किसानों को ज्यादा से ज्यादा प्रायोगिक रूप से भेड़-बकरी पालन का ज्ञान अर्जित करने पर जोर दिया गया l आठ दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ. सुरेश चंद शर्मा, डॉ. सतवीर सिंह डांगी, डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा, डॉ. अमर सिंह मीना कर रहे है l कार्यक्रम में पधारे सभी प्रशिक्षणार्थियों  ने अपना परिचय देते हुए अपने भेड़-बकरी पालन के अनुभव को विस्तार से वैज्ञानिकों के साथ साझा किया गया l

 प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के समय डॉ. रणधीर सिंह भट्ट, डॉ. जी. जी. सोनवणे एवं डॉ. अजय कुमार आदि ने भी किसानों को अपने-अपने पशु पालन विषय के माध्यम से लाभान्वित किया गया l अविका नगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC