CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के स्थापना एवं तकनीकी दिवस पर संस्थान की प्रदर्शनी लगा कर भाग लिया l



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर,तहसील-मालपुरा, जिला-टोंक (राजस्थान ) के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने नई दिल्ली हेड क्वार्टर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 95 स्थापना एवं टेक्नोलॉजी दिवस पर भाग लिया l डॉ अरुण कुमार तोमर ने संस्थान की स्टाल पर पधारे श्रीमान पुरुषोत्तम जी रुपाला केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन एवं मत्स्य विभाग भारत सरकार एवं महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक का संस्थान की भेड़ की ऊन से निर्मित शॉल, ऊन पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया l संस्थान निदेशक ने माननीय मंत्री मोहदय क़ो संस्थान की उन्नत तकनीकी एवं भेड़ -बकरी व खरगोश पालक किसानों के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से मंत्री महोदय को अवगत करवाया l

निदेशक महोदय ने संस्थान की ओर से भेड़ की ऊन के विभिन्न वैकल्पिक नए-उत्पादों का निर्माण के बारे में मंत्री महोदय को विस्तार से अवगत कराया तथा बताया कि आने वाले समय में भेड़ की ऊन से कई ऐसे अपरंपरागत उत्पादों का निर्माण भी संस्थान के द्वारा किया जा रहा है, जिससे देश के किसानों को भेड़ की ऊन के विभिन्न मूल्य संवार्दित उत्पादों का निर्माण करके ज्यादा से ज्यादा पैसा दिलाया जा सके l निदेशक महोदय ने माननीय मंत्री को बताया कि अभी संस्थान में हाल ही भेड़ की ऊन से प्लांट संपलिंग बैग्स क़ो भारत सरकार से पेटेंट प्राप्त हुआ है जिस क़ो भविष्य मे प्लास्टिक प्लाट सैंपलिंग बैग के स्थान पर उपयोग कर पौधारोपण में उपयोग कर पाएंगे l माननीय मंत्री द्वारा संस्थान के ऊन सैंपलिंग बैग्स का भी स्थापना दिवस पर विमोचन भी किया गया  l

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 95 स्थापना एवं तकनिकी दिवस पर श्री कैलाश चौधरी केंद्रीय राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, परिषद के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक आदि लोगों ने स्थापना दिवस के मौके पर परिषद के कार्य के बारे में विस्तार से उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया तथा भविष्य में बदलते जलवायु परिवेश में खेती एवं पशुपालन नये शोध कार्य की जरुरत पर बल दिया गया l

साथ ही तकनिकी दिवस पर निदेशक महोदय ने संस्थान की ओर से श्रीमान नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषिमंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, का संस्थान की भेड़ की ऊन से निर्मित शॉल, ऊन पुष्पगुच्छ से स्वागत किया l इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में हजारों कि संख्या में विद्यार्थियों ,उद्यमियों और किसानों ने संस्थान के वैज्ञानिको से विभिन्न तकनीकों पर चर्चा की एवं संस्थान उत्पादों की प्रशंषा भी की | अविकानगर संस्थान से प्रदर्शनी के लिए वैज्ञानिक डॉ अरविंद सोनी, डॉ विनोद कदम एवं डॉ अजीत महला भी निदेशक महोदय के साथ नई दिल्ली के प्रोग्राम पर रहे l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC