CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअनुसूचित जाति परियोजना द्वारा अविशान भेड़पालन इकाई की निशुल्क वितरण



 केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने संस्थान की अनुसूचित जाति परियोजना के अंतर्गत मालपुरा तहसील के गांव केरवालिया के अनुसूचित जाति के किसान श्री रामस्वरूप बैरवा पुत्र श्री नौरत बेरवा को अविशान भेड़पालन इकाई संस्थान द्वारा संचालित अनुसूचित जाति परियोजना द्वारा निशुल्क वितरित की गई l अनुसूचित जाति परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार एवं डॉ पी के मलिक ने बताया कि श्री रामस्वरूप बैरवा पहले से ही भेड़पालन करते हैं, और उनको अविशान भेड़पालन इकाई को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना के द्वारा निशुल्क निदेशक के निर्देशअनुसार मादा भेड़ एवं एक नर भेड़ आज दिनांक 9 जून 2023 को अविशान भेड़ के सेक्टर 12 पर अविशान इकाई के प्रधान अन्वेषक डॉ.  रमेश चंद शर्मा, डॉ पी. के मलिक, डॉ अमरसिंह मीना, श्री सुनील लड्डा की मौजूदगी में वितरण की गई l

 निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने किसान को बताया कि संस्थान ने निर्णय लिया कि भविष्य में संस्थान की यूनिट से पैदा हुई 3 मादा भेड़ एवं एक नर भेड़ अविशान की संस्थान को वापस निशुल्क देनी पड़ेगी l जिससे आपके द्वारा दी गई भेड़ यूनिट को किसी दूसरे किसान को देकर अविशान भेड़ की मांग को पूरा किया जा सके  तथा निदेशक ने भविष्य में किसान को संस्थान के साथ जुड़े रहकर अविशान भेड़ पालन इकाई की पैदावार की जानकारी शेयर करने के लिए निर्देशित किया l अविकानगर संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी l

 



BBLC BBRC