CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान,अविकानगर में आज दिनांक 26 अप्रैल, 2023 को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर भारतीय महिलाओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया



 आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 को केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के उपलक्ष  मे हमारी देश की महिलाओं की विज्ञान के क्षेत्र में नयी नयी शोध के माध्यम से देश की बौद्धिक संपदा में  भागीदारी विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अविकानगर संस्थान में आयोजित किया गया l विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने संबोधित करते हुए बताया कि हमारे देश में महिलाओं द्वारा विज्ञान के हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान दिया जा रहा है  l निदेशक डॉ तोमर ने बताया कि हमारी देश की महिलाओ ओर बालिकाओं ने देश के विकास में साइंस, तकनीकीचिकित्साकृषिपशुपालन, अंतरिक्ष, इंजीनियरिंग, विज्ञान आधारित व्यवसाय आदि क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देकर देश ओर विदेश मे भी बौद्धिक संपदा उत्पादन मे अपनी पहचान बना रही हैं l भारत देश की महिलाएं देश ही नहीं अपितु विदेश में जैसे अमेरिका के नासा एजेंसी अंतरिक्ष के क्षेत्र में और विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों  में भी योगदान देकर भारत का नाम विश्व में गौरवान्वित कर रही है  l विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का आयोजन अविकानगर संस्थान की संस्थान तकनीकी प्रबंधन इकाई एवं एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर के द्वारा किया जा रहा है l विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय डॉ विनोद कदम द्वारा किया जा रहा है l विश्व बौद्धिक संपदा दिवस में दो महिला वक्ताओं डॉ. एन. रालते  वैज्ञानिक अविकानगर एवं श्रीमती श्वेता खुराना पेटेंट एटर्नी एवं एजेंट द्वारा भारतीय महिलाओ की देश की साइंस के क्षेत्र में  योगदान को विस्तार से संस्थान के ऑडिटोरी में मौजूद संस्थान के समस्त कर्मचारियों को   प्रेजेंटेशन द्वारा अवगत कराया गया l दोनों महिला वक्ताओं ने बताया कि आज देश की साइंस की विभिन्न परिषद्, इसरो, मेडिकल्स, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में महिलाएं शीर्ष पदों पर कार्य कर रही है  l तथा उनके द्वारा देश की बौद्धिक संपदा उत्पादन में योगदान बढ़-चढ़कर दिया जा रहा है l संस्थान की एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर की टीम द्वारा पूरा सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने मे दिया गया l



BBLC BBRC