CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत सोडा ग्राम पंचायत में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी ओर गर्मी मे हरे चारे के लिए बाजरे का ऊनत किस्म का बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया



 आज दिनांक 18/04/2023 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन  अनुसंधान संस्थानअविकानगर द्वारा  फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोडा में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं खरीफ-जायद फसल का प्रदर्शन के लिए भारतीय बीज निगम की हरे चारे के लिए बाजरे का बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  | ग्राम पंचायत सोडा के पशु चिकित्सालय में डॉ अनिल परतानी ब्लाक पशु चिकित्सा अधिकारी मालपुरा, श्री शंकर लाल मीना एवं श्री हनुमान प्रसाद वैष्णव पशुधन सहायक तथा अविकानगर की पशुधन सहायक टीम के द्वारा सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक 1500 से ज्यादा भेड़,बकरी, गाय, भैंस आदि पशुओं का प्राथमिक उपचार करते हुए पशु चिकित्सक के मार्गदर्शन में  निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया  l संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने  पशु स्वास्थ्य शिविर मे उपस्थित 50 से ज्यादा किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि आपको पशुओं के स्वास्थ्य प्रबंधन एवं नियमित टीकाकरण तथा मौसम आधारित बीमारियों का समय समय पर ध्यान रखना चाहिए | जिससे ज्यादा से ज्यादा पशुपालन से मुनाफा कमाया जा सके  l

पशु स्वास्थ्य शिविर समाप्ति के बाद किसानों के लिए किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन रामस्नेही संप्रदाय के आश्रम सोडा मे मुख्य अतिथि टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सांसद श्रीमान सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विशिष्ट अतिथि मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक श्रीमान कन्हैया लाल जी चौधरी, जिला परिषद सदस्य श्रीमान छोगालाल जी गुर्जर,पंचायत समिति सदस्य श्री सत्यनारायण सैनी, सरपंच प्रतिनिधि सोडा माधु लाल चौधरी एवं पूर्व सरपंच चौसला तथा मालपुरा ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीमान अनिल परतानी आदि अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 330 से ज्यादा महिलाएं व पुरुष किसानों को उन्नत कृषि एवं पशुपालन के बारे में विस्तार से संबोधित किया गया l

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमान लोकसभा सांसद श्रीमान जौनपुरिया जी ने संबोधित करते हुए संस्थान के किसानों के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए निर्देशक महोदय डॉ. अरुण कुमार तोमर की प्रशंसा की तथा भारत सरकार के द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से सभी  उपस्थित किसानों को बताया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान कन्हैयालाल चौधरी विधायक मालपुरा- टोडारायसिंह ने भी संस्थान द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे प्रयास एवं किसानों को ज्यादा से ज्यादा संस्थान का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया l विधायक महोदय ने सभी उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि आगे कृषि एवं पशुपालन को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित करें  l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों को विस्तार पूर्वक उपस्थित अतिथियों     ओर किसानो को जानकारी दी तथा बताया कि इस फार्मर फर्स्ट प्रोजेक्ट परियोजना में किसानों को ऊनत किस्म के बीज जैसे काला गेहूं सरसो, मसाले, बागवानी, किचन गार्डन के बीज, जैव खाद प्रोडक्शन यूनिटमुर्रा भैस का सीमन,भेड़, बकरी ओर खरगोश पालन के लिए आवश्यक ऊनत नस्ले के पशु ओर उनका बेहतर प्रबंधन के बारे में संस्थान के द्वारा छह अंगीकृत गांव ( सोडा, अरनिया,बस्सी, चौसला, देंचुवास एवं गरजेड़ा) को विस्तार पूर्वक संस्थान द्वारा समय-समय पर अवगत कराया जाता है l

निदेशक डॉ तोमर ने बताया कि संस्थान द्वारा 78 किसानों को पहली बार 4 राज्य राजस्थान, पंजाब,हरियाणा, हिमाचल के कृषि एवं पशुपालन उन्नत संस्थानों का दौरा करवाया गया l जिससे कि वह कृषि एवं पशुपालन की उन्नत तकनीक  को देखकर एवं सीख कर अपना सके  और ज्यादा से ज्यादा उससे मुनाफा कमा सके  निदेशक महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को बताया कि जल्दी ही आपके लिए संस्थान के प्रयास से गिर गाय का सीमन अगले महीने से सभी लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा  निदेशक महोदय ने अंत में सभी को संबोधित करते हुए बताया कि अभी वर्तमान युग आर्थिक युग है इसमें परिवार के सभी सदस्य को एक निश्चित समय के बाद काम करना जरूरी है और परिवार के सभी सदस्य संगठित होकर परिवार को पैसे के मामले मे मजबूत बना सकते हैं l फार्मर फर्स्ट परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ सत्यवीरसिंह डांगी तथा उनकी टीम डॉ. सुरेश चंद शर्मा,डॉ. लीलाराम गुर्जर, डॉ. रंगलाल मीना डॉ. अमरसिंह मीना, डॉ अरविंद सोनी आदि द्वारा भी कार्यक्रम के संचालन  एवं समन्वयक में पूरा सहयोग किया गया  l

कार्यक्रम का संचालन डॉ. लीलाराम गुर्जर प्रभारी तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले वेटरनरी कॉलेज चोमू के 15 इंटर्नशिप स्टूडेंट द्वारा भी पशु स्वास्थ्य शिविर एवं  कार्यक्रम में भाग लिया गया l किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी कार्यक्रम में 150  से ज्यादा सभी किसानों को 2 किलोग्राम मिनरल मिक्सर पाउडर, 1 किलोग्राम की मिनरल मिक्सर ईट, पशु स्वास्थ्य कैलेंडर एवं एक किलोग्राम राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा गर्मी के दिनों में हरे चारे के लिए बाजरे का प्रमाणित बीज का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया l किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी कार्यक्रम में 350 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया एवं किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी में एग्रोटेक की दिशा मे उन्नत खेती ओर पशुपालन की जानकारी प्राप्त की गई l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुरेश चंद शर्मा ने मोटे अनाजों को भोजन में शामिल करने के लिए सभी किसानों को निवेदन किया जिससे देश को फ़ूड सिक्योरिटी के साथ भोजन की गुणवत्ता बढ़े l कार्यक्रम को सफल बनाने में अविकानगर के तकनीकी अधिकारी श्री डीके यादव, श्री पिल्लू मीणा,श्री लोकेश मीणा,श्री पावन,श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत,श्री सुरेंद्र सिंह एवं संस्थान के संविदा कर्मियों के द्वारा वितरण एवं शिविर के संचालन में पूरा सहयोग किया गया l श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा मशीन से भेड़ की ऊन की शेयरिंग का प्रदर्शन भी पशु स्वास्थ्य शिविर में किसानों के लिए किया गया l संस्थान के मीडिया प्रभारी एवं फार्मर फर्स्ट प्रोजेक्ट के को-पीआई डॉ अमर सिंह मीना ने कार्यक्रम की जानकारी से कराया अवगत l

 



BBLC BBRC