CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा,बाड़मेर में केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान की प्रदर्शनी एवं निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने लिया भाग



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा, बाड़मेर मे संस्थान की प्रदर्शनी के माध्यम से मेले मे पधारे गणमान्य मुख्य अतिथि श्रीमान पुरुषोत्तम रुपाला  जी, केंद्रीय मंत्री पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन भारत सरकार, विशिष्ट अतिथियों  केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री श्रीमान कैलाश चौधरी जी भारत सरकार, श्रीमान बी एन त्रिपाठी उपमाहनिदेशक ( पशुविज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली व साथ अन्य गणमान्य अतिथि व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थानों के निदेशको को अविकानगर संस्थान की उन्नत नस्ले एवं तकनिकीयों का प्रेजेंटेशन दिया गया l अविकानगर संस्थान के कार्य को देखकर भारत सरकार के दोनों मंत्री हुए प्रभावित तथा संस्थान के पशु भेड़ -बकरी व खरगोश पालन को देश मे मांस की उपलब्धता बढ़ाने मे  बहुत महत्पूर्ण बताया l डॉ अरुण कुमार तोमर, निदेशक केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान ने मल्लीनाथ पशु मेले में उपस्थित सभी अतिथि एवं किसानों को संबोधित करते हुए संस्थान के द्वारा किसानों को वितरित की जा रही विभिन्न भेड़ बकरी और खरगोश की नस्लों के बारे में विस्तार से बताया | तथा किसानो को बताया कि  भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशुधन मिशन के द्वारा संस्थान के भेड-बकरी पशु के माध्यम से देशभर के किसान  पशुपालन उद्यमी बन सकते हैं  | मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा,बाड़मेर में पधारे दोनों केंद्रीय मंत्री  श्रीमान पुरुषोत्तम रुपाला जी, एवं श्रीमान कैलाश चौधरी जी ने मेले में पधारे सभी किसानों को भारत सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया | तथा बताया कि आने वाले समय में देश मे कृषि एवं पशुपालन के माध्यम से शहरों की लोगों की जरूरत  को देश के युवा कृषि एवं पशुपालन उद्यमी बनकर पूरा कर सकते हैं   | अविकानगर संस्थान से डॉ लीलाराम गुर्जर प्रभारी तकनीकी स्थानांतरण विभाग, श्री पिल्लू मीणा आदि ने संस्थान की प्रदर्शनी लगा कर संस्थान की किसानो के लिए उनत तकनिकी का किया जा रहा प्रदर्शन l भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक पशु विज्ञान डॉ. बी एन त्रिपाठी ने भी मल्लीनाथ पशु मेले में राजस्थान मे स्थित परिषद के कृषि एवं पशुपालन के संस्थानों (बीकानेर, जोधपुर, अविकानगर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर आदि )द्वारा भी विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन अपनी अपनी प्रदर्शनी के माध्यम से किया जा रहा है जिससे राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये किसानों को निवेदन किया कि संस्थान की उन्नत तकनीकों को अपनाकर वे कृषि एवं पशुपालन के माध्यम से अपने परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम करें  l जिससे देश के प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को जल्दी से जल्दी साकार किया जा सके l



BBLC BBRC