CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ व ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन



 भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं न अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर मे  राजभाषा कार्यशाला के अंतर्गत आज अंतरराष्ट्रीय  मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया l जिसमे संस्थान के राजभाषा प्रभारी श्रीमान जे. पी. मीना ने विस्तार से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  मनाने के कारण, उत्पति, महत्व के बारे मे बताया l उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्राथमिक शिक्षा बच्चे की होने वाली मातृभाषा  हो ऐसा ड्राफ्ट नई शिक्षा पद्धति  मे शामिल किया गया है l भारत का संविधान  देश की सभी क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मानबोलने व शिक्षा  ग्रहण करने का अधिकार देता है l आज की कार्यशाला मे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में बताया कि वैज्ञानिक तरीक से कैसे बच्चे की मातृभाषा उसके ज्यादा सीखने, बढ़िया कम्युनिकेशन स्किल, नॉलेज को बढ़ाने मे मदद करती है l तथा बताया कि भारत विश्व मे भाषा की विविधता मे चौथे स्थान पर है  व वैज्ञानिक डाटा एनालिसिस ये सिद्ध करता है कि  मानव की लर्निंग अपनी मातृभाषा मे ज्यादा होती है l इसलिए विश्व के बहुत देश अपनी मातृभाषा मे सारे कार्य करके भी आज विश्व मे हर एरिया मे अग्रणी है निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने भी आज अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे परिषद के विभिन्न संस्थान देश के अलग अलग राज्यों मे स्थित है इसलिए वहां के लोगो की अपनी मातृभाषा समझ बिना हमारे क़ृषि ऒर पशुधन के ज्ञान को किसानो तक जाना मुश्किल है l मेरे  संस्थान व उसके क्षेत्रीय केंद्र से मै निवेदन करता हु कि अपनी अपनी एरिया की मातृभाषा समझ कर उन किसानो को संस्थान व परिषद के क़ृषि व पशुपालन ज्ञान को पहुंचाये l अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  आयोजन का संचालन श्रीमान आई. बी. कुमार ने किया l उन्होंने बताया की भारत के संविधान में भी  बहुत भी राज्यों की मातृभाषा को जगह दी गई है l ऒर भारत की विविधता मे बहु भाषा का भी देश की विश्व पटल पर पहचान मे विशेष योगदान है l अगर आप को विश्व व अपने देश के राज्यों के बाजार तक आपको पहुंच बनानी है तो बहु भाषी ज्ञान  सीखना  पड़ेगा l उपरोक्त दिवस मे संस्थान के सभी वैज्ञानिक, कर्मचारियों एवम कॉन्ट्रैक्ट स्टॉफस उपस्थित होकर लाभान्वित हुआ l



BBLC BBRC